फ़रीदाबाद में सीवर से मिला भ्रूण, इलाके में मची सनसनी

 

फ़रीदाबाद : फ़रीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सीवर की सफाई के दौरान एक भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटना के बारे में स्थानीय निवासी इरफान अहमद ने बताया कि उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। घर के सामने सीवर की सफाई करवाई गई, तो उसमें भ्रूण तैरता हुआ मिला। इस दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल भ्रूण कहां से आया और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है, इसकी जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post