बलरामपुर में सीएम योगी ने किया मां पाटेश्वरी का पूजन

अष्टमी पर गौसेवा भी की, बच्चों को दिए चॉकलेट


बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर शनिवार सुबह देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति पाटेश्वरी के दरबार में विधिवत पूजन-अर्चन किया। गर्भगृह में मां के दर्शन के बाद उन्होंने प्रदेश व देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं से संवाद किया और छोटे बच्चों को दुलारते हुए उन्हें चॉकलेट भी दी। पूजन के बाद वह मंदिर परिसर स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंशों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर सेवा की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम 5:35 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे और यहीं रात्रि विश्राम किया। शनिवार सुबह पूजन के उपरांत वह करीब 9:15 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

Previous Post Next Post