घुमारवीं में महिला को सांप ने काटा, एम्स बिलासपुर में भर्ती

 


घुमारवीं : घुमारवीं उपमंडल के कसोहल गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय शीला देवी, पत्नी पवन कुमार, अपने घर के पास थी, जब अचानक एक सांप ने उनके दाहिने हाथ की उंगली पर काट लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल घुमारवीं ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।

फिलहाल महिला का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Previous Post Next Post