हरोली : गांव दुलैहड़ से सटे भंडियारां में टाहलीवाल पुलिस ने खैर की लकड़ी से लदी एक पिकअप जीप पकड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई की, जिसमें खैर के 36 मौछे बरामद हुए। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
वाहन चालक लकड़ी से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी की लंबाई, चौड़ाई और भार की माप लेकर उसे कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि यह लकड़ी सरकारी भूमि से काटी गई थी और आरोपी इसे पंजाब में बेचने की योजना बना रहे थे।
वन विभाग की शिकायत पर टाहलीवाल पुलिस थाने में दुलैहड़ निवासी हुसैन बख्श पुत्र हियातदीन और शमशेद अली पुत्र मोहम्मदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।