‘1905 के भूकंप ने सिखाए कई सबक, रहें हमेशा सजग और सतर्क’

डीसी ऑफिस से पुलिस मैदान तक निकाला गया जनजागरूकता मार्च



धर्मशाला: वर्ष 1905 में कांगड़ा जिले में आए विनाशकारी भूकंप की स्मृति में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा डीसी ऑफिस से पुलिस मैदान धर्मशाला तक एक जागरूकता मार्च निकाला गया। इस मार्च में उपायुक्त कार्यालय, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पुलिस मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता फैलाई।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि वर्ष 1905 का कांगड़ा भूकंप हिमाचल प्रदेश के इतिहास की एक भीषण त्रासदी था, जिससे हजारों लोग मारे गए थे और कई गांव तबाह हो गए थे। उन्होंने कहा कि उस समय जनसंख्या और भवनों की संख्या बहुत कम थी, इसके बावजूद तबाही इतनी अधिक थी। आज जब जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है, ऐसे में हम सभी को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति पहले से ही सतर्क और तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपील की कि भवन निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक को अपनाएं और घरों के आसपास खुले स्थान अवश्य छोड़ें, ताकि आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित निकासी संभव हो सके। उन्होंने कहा कि यह भूकंप हिमाचल ही नहीं, पूरे देश के लिए एक चेतावनी थी, जिसने हमें सिखाया कि आपदाएं कभी भी आ सकती हैं, इसलिए तैयारी आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 1905 के भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को भूकंप के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

सम्मानित हुए आपदा मित्र और छात्राएं
कार्यक्रम के दौरान जम्मू स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तीन आपदा मित्र - निकिता, नरेंद्र और अनीता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला की गीतांजलि ने प्रथम, देवांशी भट्ट ने द्वितीय और सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम संजीव कुमार, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, एनआईडीएम के अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों से शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

Previous Post Next Post