मध्य प्रदेश: जहरीली गैस से दम घुटने से 8 लोगों की मौत


इंदौर: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक व्यक्ति कुएं में गिर गया और उसे बचाने के लिए एक-एक कर सात अन्य लोग भी अंदर चले गए।

घटना गंगौर माता के त्योहार के दौरान हुई, जब कुछ लोग कुएं की सफाई के लिए उसमें उतरे। चूंकि यह कुआं लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं था, अंदर जहरीली गैस बन गई थी। मृतकों में सभी लोग गंगौर विसर्जन की तैयारी के लिए कुएं की सफाई कर रहे थे।

घटना के तुरंत बाद गांववालों ने प्रशासन को सूचना दी। बचाव कार्य के लिए 100 जवानों और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। जब राहत दल वहां पहुंचा, तो पीड़ित कीचड़ में फंसे हुए थे।

जिला एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Previous Post Next Post