जम्मू: भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने विफल कर दिया। आर.एस. पुरा सेक्टर के बॉर्डर आउट पोस्ट अब्दुलियां इलाके में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को संदिग्ध हलचल देखी गई। यह हलचल सीमा स्तंभ संख्या 868 और 869 के बीच बाड़ से आगे की ओर थी।
बीएसएफ की 07 बटालियन के जवानों ने पहले संदिग्ध को चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। घुसपैठ की आशंका के चलते जवानों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लगभग 25 से 26 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।
बीएसएफ ने तुरंत सूचना थाना आर.एस. पुरा को दी। शनिवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह अकेला था या उसके साथ और भी लोग थे।
बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को और कड़ा कर दिया गया है।