कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने पेहवा के एक दुकानदार से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पहले से ही पेहवा के व्यापारी मर्डर केस में जेल में बंद है और वहीं से अपने साथियों को फिरौती मांगने के लिए निर्देश दे रहा था।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मित्रपाल उर्फ काली निवासी जाजनपुर, जिला कैथल और अंकित कुमार निवासी अरनैचा, जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पीड़ित दुकानदार आशीष गोयल ने थाना सदर पेहवा में दी शिकायत में बताया कि उसकी मोबाइल सर्विस की दुकान है। 6 मार्च को आरोपी काली उसकी दुकान पर आया और दिलबाग उर्फ बग्गा नामक व्यक्ति से फोन पर बात करवाई। फोन पर दिलबाग ने धमकी दी कि अगर सही सलामत रहना है तो खर्चा देना होगा। 30 मार्च को काली दोबारा दुकान पर आया और इस बार एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
जांच में सामने आया कि जेल में बंद दिलबाग उर्फ बग्गा अपने साथियों को फोन कर व्यापारियों से फिरौती मांगने के लिए उकसाता था। 1 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने जेल विभाग के सहयोग से सर्च अभियान चलाकर दिलबाग के पास से मोबाइल फोन बरामद किया और उसके खिलाफ नया मामला दर्ज कर जेल प्रशासन को सौंप दिया।
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।