राज्य स्तरीय हरोली उत्सव 27 अप्रैल से, भव्य शोभायात्रा से होगा आगाज

 राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, मुख्यमंत्री होंगे समापन समारोह में मुख्य अतिथि


ऊना:  बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का आयोजन इस वर्ष 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में किया जाएगा। उत्सव की शुरुआत 27 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा से होगी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल इस उत्सव का शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।



भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर
उपायुक्त जतिन लाल ने हरोली बीडीओ कार्यालय में समीक्षा बैठक कर सभी विभागों को सौंपे गए कार्यों को पूरी तन्मयता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह उत्सव जनसहभागिता के साथ एक भव्य आयोजन होगा।

शोभायात्रा में देश-विदेश के सांस्कृतिक दल होंगे शामिल
शोभायात्रा हरोली कॉलेज मैदान से कांगड़ मैदान तक निकाली जाएगी, जिसमें महिला मंडलों, युवक मंडलों और देश-विदेश के सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। इसमें नशा मुक्ति जैसे सामाजिक संदेश भी जनता तक पहुंचाए जाएंगे।

हिमाचली और अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
तीन दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी, जिनमें हिमाचली, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दिन में स्कूलों, महिला मंडलों व सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां भी होंगी।

स्थानीय कलाकारों के लिए ऑडिशन 8 से 10 अप्रैल तक
स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए 8 से 10 अप्रैल तक लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में ऑडिशन होंगे। आवेदन एसडीएम कार्यालय हरोली या ईमेल statelevelharoliutsav@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।

हरोली पर आधारित बहुरंगी स्मारिका का होगा प्रकाशन
इस अवसर पर हरोली की संस्कृति, विकास व विरासत पर आधारित एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी, जो भविष्य में एक संग्रहणीय दस्तावेज बनेगी।

खेलकूद व प्रतियोगिताओं से नशे के खिलाफ जनजागरूकता
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कबड्डी, छिंज और साहसिक खेलों सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा महिला मंडलों, आंगनबाड़ी और विभिन्न विभागों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पशु मेला, डॉग शो, बेबी शो और विकास प्रदर्शनी होंगे आकर्षण का केंद्र
इस उत्सव में पशु मेला, डॉग शो, बेबी शो के साथ विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री के विजन की साकारता
यह आयोजन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सोच और नेतृत्व का परिणाम है, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को नया जीवन देने का कार्य करेगा।

सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित होंगी
एसडीएम विशाल शर्मा ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री के ओएसडी धनवीर ठाकुर, सुरक्षा अधिकारी बिन्नी मिन्हास और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद उपायुक्त ने आयोजन स्थल कांगड़ मैदान का निरीक्षण भी किया।

Previous Post Next Post