वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चलेगी उदयपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन

 


कटरा: भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उदयपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

उदयपुर-कटरा स्पेशल ट्रेन नंबर 09603/09604
यह ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर हिसार, लुधियाना, जालंधर और जम्मू तवी होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

ट्रेन संचालन की तिथि

  • ट्रेन नंबर 09603: 9 अप्रैल से 25 जून तक हर बुधवार

  • ट्रेन नंबर 09604: 10 अप्रैल से 26 जून तक हर गुरुवार

यात्रा शेड्यूल

  • उदयपुर से कटरा: हर बुधवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर अगली सुबह 6:35 बजे कटरा पहुंचेगी

  • कटरा से उदयपुर: हर गुरुवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे उदयपुर पहुंचेगी

इस ट्रेन के शुरू होने से श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी की यात्रा में अधिक सुविधा और कम समय में पहुंचने का लाभ मिलेगा।

Previous Post Next Post