हरिद्वार: हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025 का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम को एसी हॉल बनाने की घोषणा की और देशभर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी देश का प्राचीन खेल है, जिसमें फुर्ती, ताकत, धैर्य और टीम भावना की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रो-कबड्डी लीग जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए अब कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में 100 से अधिक देशों में लाइव प्रसारण से उत्तराखण्ड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिल रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ₹517 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और ₹100 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही जल्द ही आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें सालाना 1920 खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने 100 से अधिक पदक जीते हैं और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य के खिलाड़ी देश को गौरव दिलाएंगे।कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आयोजक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।